धारचूला। बलुआकोट महाविद्यालय के आसपास की भूमि महाविद्यालय के नाम हस्तांतरण की मांग को लेकर महाविद्यालस गेट पर छात्रों का क्रमिक अनशन छठे दिन भी जारी रहा। जिला प्रशासन की अनदेखी पर छात्रों ने नाराजगी जताई।
बलुआकोट महाविद्यालय के निकट रेडक्रास सोसाइटी की 52 नाली भूमि महाविद्यालय का हस्तांतरित करने की मांग छात्र कर रहे हैं। लेकिन शासन ने इस भूमि का बीआरओ को हस्तांतरित करने की तैयारी कर ली है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में मुख्यमंत्री ने यह भूमि महाविद्यालय को देने की घोषणा की थी। इस भूमि का महाविद्यालय को हस्तांतरित करने की मांग को लेकर छात्र आंदोलित हैं।
छात्र नेता सागर बिष्ट का कहना है कि जिला प्रशासन उनकी मांगों को दरकिनार कर रहा है। जिलाधिकारी उनकी वाजिब मांगों को नकार रहे हैं। इस तरह का रुख उचित नहीं है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में शासन से दिशा निर्देश मांगे गए हैं, शासन से आदेश मिलते ही अगला कदम उठाया जाएगा।