थराली से हरेंद्र बिष्ट।
वृक्ष मित्र अभियान के तहत राजकीय इण्टर कालेज देवाल में कालेज के छात्र, छात्राओं ने वृहद रूप से पौधारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य एमआर घुनियाल ने वृक्षारोपण एवं वृक्षों के महत्व की छात्रों को जानकारी दी।
वृक्षमित्र हरीश चंद्र सोनी की पहल एवं जीआईसी देवाल के प्रधानाचार्य एमआर घुनियाल के नेतृत्व में छात्र, छात्राओं ने फलदार एवं चायपत्ती के पौधों का रोपण किया। इसके बाद आयोजित एक कार्यक्रम में वृक्षमित्र हरीश चंद्र सोनी ने कहा यह धरा हमारी धरोहर है। इसे सजोकर रखना सब का परम दायित्व हैं। हमें जो प्रकृति ने प्राकृतिक रूप से वनस्पतियां, पेड़ पौधे, पशु पक्षियां निःशुल्क में उपहार दी हैं।उसका संरक्षण करना हम सभी का दायित्व हैं।
हमें अपने आनेवाली पीढ़ियों के लिए संजोए रखना होगा।तभी हमारा जीवन खुशहाल रह सकता हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य एमआर घुनियाल ने वृक्ष मित्र अभियान के मुहिम से जुड़कर सघन पौधारोपण करने की अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण से हमारा जन्म जन्मांतर का संबंध हैं। इन से हमारे पूर्वजों की कई आवश्यकताओं की पूर्ति होती थी और वे इसका संरक्षण करके रखते थे पर्यावरण संरक्षण की सीख हमें हमारे पूर्वजों की देन हैं। इस परम्परा को हमें जीवत रखना होगा तभी हमारा पर्यावरण बचेगा।इस मौके पर कालेज के प्रवक्ता नवीन चन्द्र मिश्रा, कलम सिंह बिष्ट, प्रताप सिंह रावत, कुलदीप कुमार, भुबन चंद्र पंत, भुवन जुयाल, कमल कुमार आदि कार्यक्रम में शामिल रहे।










