डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। चीनी मिल डोईवाला का नया पेराई सत्र 2024–25 आगामी 21 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा करेंगे। बृहस्पतिवार को शुगर मिल का शुभारंभ हो जाएगा लेकिन अभी तक सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया है। पूर्व प्रधान एवं किसान नेता उमेद बोरा ने कहा कि गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित किये बगैर पेराई सत्र का शुभारंभ न्याय संगत सही नहीं है। प्रदेश को स्वतंत्र राज्य का दर्जा मिले 24 वर्ष पूरे हो गए है मगर अभी भी राज्य सरकार गन्ने का मूल्य उत्तर प्रदेश सरकार के घोषणा उपरांत भी घोषित करती है। यह बिल्कुल ग़लत परम्परा है। उन्होंने कहा राज्य अब तक आत्मनिर्भर नहीं हो पाया है। सरकार गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित करे और शुगर मिल को बचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे किसानों पर दर्ज मुकदमे भी वापस हो।