फोटो-सीमान्त गाॅव सूकी-भलगाॅव को सेनिटाइज करते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। कोरोना के बढते प्रकोप को देखते हुए सीमान्त ग्रामीण भी हुए सतर्क, नीती घाटी की ग्राम पंचायत सूकी-भलगाॅव ने गाॅव में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को प्रतिबंन्धित किया। पूरे गाॅव को सेनिटाइज किया गया।
कोरोना महामारी के धीरे-धीरे गाॅवांे में पाॅव पसारने की खबरांे से चिन्तित सीमान्त गावॅवासी भी अब अतिरिक्त सतर्कता बरतने लगे हैं। नीती घाटी की ग्राम पचंायत सूकी-भलगाॅव ने तय किया गया कि जब तक कोरोना महामारी की साया है, तब तक गाॅव की सीमा में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश को प्रतिबन्धित किया जाय। गाॅव के इस सामूहिक निर्णय की जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान लक्ष्मण बुटोला ने बताया कि पूरे गाॅव को सेनिटाइज किया गया है, और प्रत्येक ग्रामीण की थर्मल स्केनिंग की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणो से किसी भी दशा मे बाजार की ओर रूख ना करने की अपील करते हुए जरूरी सामानांे की आपूर्ति गाॅव में किए जाने का आश्वासन दिया गया है। ग्राम प्रधान के अनुसार कोरोना का प्रकोप स्वास्थ्य सुविधा विहीन दूरस्थ क्षेत्रों मे ना फैले इसके लिए एतिहात बरतने की आवश्यकता है। तभी गाॅव को सुरक्षित रखा जा सकेगा।
सूकी-भलगाॅव ग्राम पंचायत मे आशा व आंगनबाडी सेविकाओं के अलावा महिला मंगलदल, सामाजिक कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान व वार्ड सदस्यों द्वारा गाॅव का सेनिटाइजेशन किया गया व प्रत्येक ग्रामीण का थर्मल स्केनिंग किया गया।