रामराज्य स्थापित होने से ही होगा जनता का कल्याण
रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी
सुमाड़ी, रुद्रप्रयाग। भगवान रामचंद्र जी के राजतिलक के साथ सुमाड़ी भरदार में आयोजित रामलीला मंचन का समापन हो गया है। इस मौके पर सुमाड़ी बाजार में भव्य झांकी निकाली गई।
लाटा बाबा रामलीला कमेटी सुमाड़ी भरदार की ओर से आयोजित रामलीला के समापन पर लंका से वापस लौटने के बाद जयघोष के साथ श्रीराम का अयोध्या में राजतिलक किया गया। समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने कहा कि भगवान रामचंद्र जी उनके आदर्श हैं। श्रीराम ने अपने जीवन में मर्यादा स्थापित की, इसलिए उन्हें पुरुषोत्तम राम का दर्जा मिला। जब तक श्री राम अयोध्या में थे, एक सामान्य इंसान थे। जब वह 14 वर्ष के वनवास के बाद लौटे तो भगवान राम बनकर लौटे। उन्होंने कहा कि जिस तरह भगवान राम ने रामराज्य स्थापित किया, उसी तरह वह भी उत्तराखंड में रामराज्य देखना चाहते हैं। भगवान राम के राज में प्रजा बहुत सुखी थी, लेकिन आज प्रजा कई समस्याओं से जूझ रही है।
युवा नेता मोहित डिमरी ने कहा कि सुमाड़ी उनकी कर्मभूमि है। सुमाड़ी की माटी की ताकत की वजह से ही वह अपने समाज के लिए योगदान दे पा रहे हैं। वह हमेशा इस माटी का ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह कुछ दिनों पूर्व सुमाड़ी में उप तहसीलए प्रस्तावित नवोदय विद्यालय के निर्माण और सुमाड़ी के लिए अलग से पेयजल योजना की मांग को लेकर मठियाना खाल में उपवास पर बैठे थे। अपने सुमाड़ी गांव के चहुमुखी विकास के लिए वह हमेशा से प्रयासरत रहे हैं।
इस मौके पर मोहित डिमरी ने उन दिवंगत लोगों को भी याद किया, जिनका रामलीला में विशेष सहयोग रहता था। उन्होंने दिवंगत जगत सिंह कप्रवाण, जगदीश बडोनी, कुंवर सिंह चौहान, गोविंद सिंह चौहान, राकेश बडोनी, बस्ती लाल, गजपाल बुटोला, गबर सिंह बुटोला, राकेश रौतेला, त्रिलोक सिंह रावत, रघुबीर सिंह रौतेला, त्रिलोक सिंह जगवाण, वीरेंद्र रावत आदि की आत्माओं की शांति की प्रार्थना भगवान रामचंद्र जी से की।
इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बहादुर रावत और उपाध्यक्ष ग्राम प्रधान उम्मेद रावत ने रामलीला के निर्विघ्न संपन्न होने पर जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालक और डायरेक्टर सुनील नौटियाल ने कहा कि अगले वर्ष रामलीला को और भव्य रूप दिया जाएगा। उन्होंने रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी।
मंच संचालन करते हुए भगत चौहान और व्यवस्थापक राजेंद्र बडोनी ने कहा कि कोरोना काल के चलते दो वर्ष तक रामलीला मंचन नहीं हो पाया था। आने वाले समय में इसे और बेहतर स्वरूप दिया जाएगा।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता दर्शन सिंह रावत, उक्रांद के ब्लॉक अध्यक्ष कमल रावत, ब्लॉक उपाध्यक्ष हिमांशु रावत, प्रचार मंत्री शैलेन्द्र ध्यानी, उक्रांद आईटी महामंत्री सुमित कठैत, रामलीला कमेटी की संरक्षक ज्योति देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सीमा बिष्ट, कोषाध्यक्ष. पंकज रौतेला, सचिव पंकज रावत, योगेश ममगाईं, व्यवस्थापक रणजीत गुसाईं, दयाल सिंह रौतेला, डायरेक्टर कमल सिंह रौतेला, सते सिंह रावत, सीन मास्टर रमेश पंवार, उपेंद्र कप्रवाण, सतीश बिष्ट, गोपाल नेगी, साउंड की व्यवस्था देख रहे मोहन चौहान, प्रदीप कंडारी, ढोलक वादक बृजलाल, हारमोनियम मास्टर शिवांशू बडोनी, माई शंकर गिरी, शशि बमोला, कुलभूषण गौड़, कुलदीप उपाध्याय, संदीप चौहान, भरत जगवाण, दिगपाल रौतेला, नीलम रावत, विनोद बडोनी, दीपक रौतेला, गोपाल चौहान, अमित रावत, संजय नौटियाल, विजय सिंह कंडारी, आनंद बुटोला सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।









