रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग : मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 26 मई तक मौसम खराब रहने तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि जनपद रुद्रप्रयाग में बीते दिनों से काफी तेज बारिश हो रही है। श्री केदारनाथ धाम सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश व बर्फबारी होने की संभावनाओ को देखते हुए सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ही यात्रा पर आये ताकि किसी को भी परेशानी ना झेलनी पडे.अपने साथ गर्म कपड़े, रेनकोट,आदि साथ लेकर आये।