रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में कोतवाली रुद्रप्रयाग के सीएलजी सामुदायिक सम्पर्क समूह के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उपस्थित सदस्यों से सुझाव लिए गये।सुझावों में बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किये जाने, बाजार से लम्बी समयावधि से खड़े वाहनों को हटाये जाने, पार्किंग, आवारा पशुओं से होने वाली दिक्कतों, बाजार में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था, राजस्व पुलिस क्षेत्र को नियमित पुलिस क्षेत्र में लाये जाने सम्बन्धी बिन्दुओं पर को उठाया गया।
वहीं पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहाँ कि पुलिस विभाग के स्तर से कम से कम तीन माह के अन्दर इस प्रकार की गोष्ठी का आयोजन किया जाता है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा अवगत कराया गया कि वे स्वयं इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी से वार्ता करेंगे। बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ने कहाँ कि पुलिस के स्तर से निरन्तर बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया जा रहा है।पहले सत्यापन की प्रक्रिया जटिल थी अब सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा जहां का वह निवासी है वहां की स्थानीय पुलिस से अपना सत्यापन करवाकर लायेगा तथा साथ ही इस आशय का शपथ पत्र भी देगा कि उसके विरुद्ध किसी प्रकार का अपराध या कोई प्रकरण नहीं है। इसके अतिरिक्त पुलिस के स्तर से होटलएरिजॉर्टए होमस्टे की चेकिंग इन बिन्दुओं पर की जा रही है कि वहां पर कार्यरत बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन हुआ हो, विशेषकर कार्यरत महिला कार्मिकों के साथ स्टाफ या मालिक के स्तर से किसी प्रकार की अभद्रता या उत्पीड़न के सम्बन्ध में अलग.अलग पूछताछ कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही, व्यवस्थित आगन्तुक रजिस्टर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की एन्ट्री दर्ज हो, सीसीटीवी इत्यादि लगे हों, प्रशासन के सहयोग से गठित टीम द्वारा अवैध निर्माण या अतिक्रमण सम्बन्धी रिपोर्ट प्राप्ति के निर्देश अधीनस्थों को दिये गये हैं।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि यहां पर किसी के द्वारा भी नशे एवं इसके दुष्प्रभावों के बारे में नहीं उठाया गया जिससे स्पष्ट है कि यहां पर इस प्रकार की चीजें नहीं हैंएजो कि अच्छी बात है।फिर भी इस दिशा में सतर्क रहने की आवश्यकता है।तथा किशोर बच्चों पर ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है।
पुलिस अधीक्षक ने उत्तराखण्ड पुलिस एप की जानकारी देते हुए कहाँ कि इस एप के माध्यम से किसी भी प्रकार की शिकायत को तत्काल किया जा सकता है।यातायात नियमों के उल्लंघन की शिकायत को तुरन्त कर सकते हैं। राजस्व पुलिस को नियमित पुलिस में सम्मिलित किये जाने वाले सुझाव पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया किए जनपद में कुछ चौकियों एवं थानों को सृजित किये जाने विषयक प्रस्ताव पूर्व में प्रेषित किये गये हैं।ऐसे निकटवर्ती गांव जिनको कि नियमित पुलिस क्षेत्र में लाया जा सकता हैएइस सम्बन्ध में आज ही उनके द्वारा अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी है।इस पर बहुत जल्द ही सकारात्मक कार्यवाही होगी।
उपस्थित सीएलजी सदस्यों द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की गयी तथा अवगत कराया गया कि पुलिस के स्तर से यथासम्भव सहयोग प्राप्त होता रहता है। अन्त में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर गोष्ठी का समापन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, उपनिरीक्षक सोनल रावत, प्रभारी आशुलिपिक नरेन्द्र सिंह, यातायात उपनिरीक्षक राजपाल सिंह नेगी सहित सर्व चन्द्रमोहन सेमवाल अध्यक्ष व्यापार मण्डल, प्रमोद बगवाड़ी, माधो सिंह नेगी, भगत सिंह कप्रवाण, अमित प्रदाली, राजेन्द्र प्रसाद नौटियाल, बुद्वि बल्लभ ममगाईं, त्रिलोचन भट्ट, रमेश पहाड़ी, हिमांशु बहुगुणा, रमेश कुमार डबराल, अब्दुल रहीम, हिमांशु मिंगवाल, सुशीला बिष्ट आदि उपस्थित रहे।