थराली से हरेंद्र बिष्ट।
थराली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड घाट में नंदप्रयाग.घाट मोटर सड़क को डेढ़ लाईन किए जाने की मांग को लेकर पिछले 51 दिनों से चलाए जा रहे आंदोलन को पिंडर क्षेत्र के कांग्रेसियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने समर्थन देते हुए राज्य सरकार से तत्काल घाट क्षेत्र की जनता की जनून मांग को पूरा किए जाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने दशकों से निर्माणाधीन थराली.घाट मोटर सड़क के अवशेष भाग की स्वीकृति प्रदान कर निर्माण कार्य शुरू किए जाने की भी मांग की है।
जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला, देवाल के पूर्व प्रमुख देवी दत्त कुनियाल, थराली के पूर्व जेष्ठ प्रमुख जय सिंह बिष्ट, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेश शंकर त्रिकोटी, देवराज रावत, यूथ कांग्रेस के नवीन चन्दोला आदि रविवार को विकासखंड मुख्यालय घाट जाकर उन्होंने वहां पर टैक्सी यूनियन घाट, व्यापार संघ के बैनर तले नंदप्रयाग.घाट मोटर सड़क को डेढ़ लाईन किए जाने के लिए पिछले 51 दिनों से चलाए जा रहे धरना प्रदर्शन एवं गत 15 दिनों से जारी आमरण.अनशन को अपना समर्थन दिया। वहां से यहां लौटने के बाद नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि घाट क्षेत्र की जनता की मांग पूरी तरह से जायज हैं। लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक एवं इस क्षेत्र में बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए इस सड़क का चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण किया जाना बेहद जरूरी हैं। नेताओं ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जनता पिछले 51 दिनों से आंदोलित हैं। इसके तहत घाट विकासखंड मुख्यालय में धरना.प्रदर्शन के साथ ही 15 दिनों से व्यापारी, जनप्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि आमरण.अनशन पर बैठे हैं। इसके अलावा स्वयंम राज्य के मुख्यमंत्री दो.दो बार सड़क के चौड़ीकरण की घोषणा कर चुके हैं। बावजूद इसके सड़क का चौड़ीकरण का शासनादेश जारी ना होने बेहद अफसोसजनक है। उन्होंने कहा कि घाट क्षेत्र की जनता की मांग के लिए वें हर संभव उनको सहयोग करते रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने दशकों से निर्माणाधीन थराली.घाट मोटर सड़क के अवशेष सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति जारी करने एवं निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग करते हुए कहा कि तत्काल निर्माण कार्य शुरू ना किए जाने पर आंदोलन करने की भी बात कही है।












