अल्मोड़ा। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अल्मोड़ा के सुरेश कांडपाल सदस्य चुने गए हैं। नगर के इंदिरा कालोनी अल्मोड़ा के निवासी हैं।
सौम्य व सरल स्वभाव के धनी, लगभग 4 दशकों से निस्वार्थ रूप से संगठन सेवी, पूर्व पूर्णकालिक ए बी वी पी, गौहत्या निवारण समिति सदस्य उत्तर प्रदेश, राज्य आंदोलनकारी, राम जन्मभूमि में सक्रिय भूमिका, पूर्व अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक प्रतिनिधि संघ के कई दायित्वों का ईमानदारी व सत्यनिष्ठा से बखूबी निर्वहन करने के बाद अब अल्मोड़ा जिला उपभोक्ता संरक्षण जिला आयोग, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, अल्मोड़ा जिला सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। जिस पर नगर के गणमान्य नागरिकों पत्रकारों बुद्धिजीवी ने सदस्य नियुक्त होने पर बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी है।