थराली से हरेंद्र बिष्ट।
राजकीय इंटर कालेज ग्वालदम में प्रतिभा दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही प्रतियोगी खेलकूदों का आयोजन कर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
राइका ग्वालदम में कालेज के एसएमसी अध्यक्ष कला देवी की अध्यक्षता में आयोजित प्रतिभा दिवस के मौके पर छात्र.छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं के अलावा एक पोस्ट प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें भावना रावत, अंशिका गड़िया, धीरज, रोशनी को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह रावत ने कहा कि प्रतिभा दिवस का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के अलावा अन्य तमाम क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को आगे लाना है ताकि वे आने वाले समय में उसी क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए मुकाम हासिल कर सकें। इस अवसर पर कालेज के मनोज जोशी, गोपाल नेगी आदि ने भी विचार व्यक्त किए।