हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर मनाएं जा रहें रजत जयंती समारोह के तहत राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
रजत जयंती समारोह के तहत महाविद्यालय तलवाड़ी में रोवर रेंजर्स, कला संकाय परिषद व विज्ञान संकाय परिषद के तहत आयोजित कार्यक्रम का कालेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रतिभा आर्य एवं नोडल अधिकारी डॉ.पुष्पा रानी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के पच्चीस वर्षों का विकास आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता के तहत पक्ष में प्रियंका देवराड़ी,स्वीटी, लक्ष्मी रतूड़ी अनिल पुरोहित, तनुजा, राहुल कुमार ने उत्तराखंड में पच्चीस वर्षों में राज्य के विकास का चित्र खींचा। वही विपक्ष में अंकित पुरोहित,रिया चंदोला, दीपक देवराडी, मनमोहन सिंह, हिमांशी व भावना पुरोहित ने राज्य के विकास के साथ बढ़ते भ्रष्टाचार, पलायन, चिकित्सा, शिक्षा,रोजगार,स्थानीय उत्पाद की बर्बादी,जंगली जानवरों के आंतक के संबंध में व्याख्यान दिया, फोटोग्राफी प्रतियोगिता में स्थानीय त्रिशूल चोटी के फोटोग्राफी प्रदर्शिनी में कशिश रावत, अभिषेक भण्डारी, हिमांशी, भावना पुरोहित,अभिषेक सिंह, मणिकर्णिका व चन्द्रकला जोशी ने प्रतिभाग किया। इस दौरान विभिन्न विषयों पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।इन प्रतियोगिताओं में डॉ. रजनीश कुमार, डॉ.नीतू पांडे, सुनील कुमार, सुधा रानी,डॉ.निशा ढौडियाल , डॉ.ललित जोशी,सुनीला कुमार, मोहित उप्रेती एवं डॉ.जमशेद अंसारी ने निर्णायकों की भूमिका निभाई।कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ.ललित जोशी ने किया ।इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ.खेमकरण सोमन, डॉ.सुनील कुमार, रजनी नेगी, अनुज कुमार,योग प्रशिक्षक कुशलानंद सती ने राज्य के पच्चीस वर्षों में विकास एवं भविष्यगत संभावनाओं पर विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ किया।












