हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्राथमिकता स्वास्थ्य केंद्र देवाल के द्वारा पर्यटन स्थल लोहाजंग में एक शिविर लगाकर 88 लोगों का एक्स-रे एवं 15 लोगों का बलगम जांच की गई।
पीएचसी देवाल के द्वारा लोहाजंग में टीवी उन्मूलन के तहत लगाएं गए शिविर में वरिष्ठ उपचार निरीक्षक पंकज जोशी एवं राहुल सती ने शिविर में पहुंचे लोगों की जांच करते हुए दवाओं का वितरण किया।इस मौके ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक ललित जुयाल ने कहा कि अब टीवी कोई असाध्य रोग नही रह गया हैं। थोड़ा भी आशंका होने पर स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर इलाज शुरू किया जा सकता हैं।समय पर इलाज शुरू होने पर टीवी से पूरी तरह से निजात पाया जा सकता हैं। उन्होंने सभी से टीवी रोग के प्रति जागरूक होने की अपील की, टीवी उन्मूलन शिविर को सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रियंका के अलावा क्षेत्र की आशा कार्यकत्री खिल्ली देवी, माया देवी,लता देवी,लीला देवी, पुष्पा देवी आदि ने सक्रिय भूमिका अदा की।