नई दिल्ली। 30 मई से इग्लैंड में आयोजित होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की आज घोषणा कर दी गई। पंद्रह सदस्यीय टीम ऋषभ पंत और रायडू को जगह नहीं मिली है। पंद्रह सदस्यीय टीम इस प्रकार है। विराट कोहली कप्तान, रोहित शर्मा उपकप्तान, शिखर धवन, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, यजुवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बूमराह, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा।
चयनकर्ताओं द्वारा की गई घोषणा के साथ कहा गया है कि यह भारतीय टीम का अस्थायी चयन है। 23 मई तक इसमें जरूरी हुआ तो बदलाव भी संभव है। गौरतलब है कि 30 मई से इग्लैंड में क्रिकेट विश्वकप की शुरूआत हो रही है। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के अनुसार दूसरे विकेटकीपर पर गंभीर चर्चा हुई। ऋषभ पंत तथा दिनेश कार्तिक के बीच दिनेश कार्तित को प्राथमिकता दी गई। नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए रायडू को कई मौके दिए गए थे। चयनकर्ताओं ने त्रिआयामी कारणों से विजय शंकर को वरीयता दी। केएल राहुल को रिजर्व ओपनर के तौर पर टीम में जगह दी गई है, लेकिन जरूरत पड़ी तो वह मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं।
30 मई से प्रारंभ होने वाले आईसीसी विश्वकप में भारत का मुकाबला 6 जून को दक्षिण अफ्रिका के साथ प्रारंभ होगा।











