रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग की तहसील बसुकेदार मे जिलाधिकारी मनुज गोयल की अध्यक्षता में आगामी मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा।इस दौरान जनपद स्तरीय विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगेएताकि फरियादियों द्वारा दर्ज की जाने वाली समस्याओं का यथासंभव मौके पर ही निराकरण किया जा सके।
उप जिलाधिकारी बसुकेदार परमानन्द राम ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि मंगलवार 5 अप्रैल को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कौशलपुर बसुकेदार में प्रातः 11 से तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षकों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। साथ ही तहसील दिवस से संबंधित अधिकारियों से भी नियत तिथि व समय पर उपस्थित होने की अपील की हैएताकि तहसील दिवस के दौरान फरियादियों द्वारा की जाने वाली समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा सके।












