गैरसैंण। सोमवार को बच्छुवावाण में सैन सिंह की अध्यक्षता में विच्छेश्वर महादेव मंदिर समिति की बैठक सम्पन्न हुई बैठक में सर्व सम्मति से 12 अगस्त को विशाल भंडारा आयोजित करने का निर्णय लिया गया और साथ ही
एक वर्ष के लिए कार्यकारणी का गठन किया गया ।
सर्व समिति से शीला निवासी सैन सिंह रावत को अध्यक्ष और कलचुंडा निवासी खुसालसिंह रावत को उपाध्यक्ष मंदिर के पुजारी देव गिरी को पदेन सचिव और बच्छुवावाण तल्ला के खीम सिंह बिष्ट को कोषाध्यक्ष और गाेवर्द्धन प्रसाद उप्रेती को संरक्षक मनोनीत किया गया है। साथ ही सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, सुरेंद्र सिंह रावत, हरक सिंह, अवतारसिंह, देवसिंह, महाबीर सिंह, आलम सिंह राणा, दिनेश चंद्र, तारा नेगी, जीतसिंह, प्रतापसिंह आदि 35 सदस्यों को समिति में नामित किया गया।