रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
कल शाम 5.15 बजे कन्ट्रोल रूम तहसील ऊखीमठ से सूचना मिली कि कुंड से 500 मीटर दूर काकडा गाड़ की तरफ एक टैम्पो ट्रैवलर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से 5 मीटर नीचे पलट गई। डीडीआरएफ टीम घातक कम्पनी तुरंत मौके के लिए रवाना हुई, ओर रेस्क्यू कार्य शुरू किया।
मौके पर टैम्पो गाड़ी का नंबर एचपी 58 बी 3299 में ड्राईवर सहित 17 लोग सवार थे, जिनमें 2 लड़कियों प्राची और स्वाति को हल्की चोटें आई हैं। जिन्हें डीडीआरएफ टीम ऊखीमठ दारा एम्बुलैंस के माध्यम से गुप्तकाशी हास्पिटल भेजा गया। बाकी सभी लोग सुरक्षित हैं।