प्रकाश कपरूवाण
चमोली। वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के चयन हेतु सोमवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक क्लेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिसमें वाहन मद में 09, गैर वाहन मद में 10 तथा दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होम स्टे के 10 लाभार्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया।
वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत वाहन, गैर वाहन तथा होम स्टे के लिए आवेदनर्ताओं का साक्षात्कार लेते जिलाधिकारी ने समिति द्वारा अनुमोदित प्रस्तावों पर स्वीकृति दी। समिति ने आवश्यक दस्तावेजों की गहनता से जाॅच करने के उपरान्त त्रुटियों का संशोधन करते हुए योजना के पात्र लाभार्थियों का चयन किया।
वाहन मद में 10 में से 09 आवेदन स्वीकृत किए गए। जबकि गैर वाहन मद में होटल, टैन्टेज व आवासीय सुविधा हेतु सभी 10 आवेदनों पर समिति ने चयन की संस्तुति दी। वही दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होम स्टे विकास योजना के तहत होम स्टे संचालन के लिए प्राप्त 12 आवेदनों में 10 आवेदन स्वीकृति किए गए। सभी पात्र लाभार्थियों के आवेदन पत्र ऋण स्वीकृति के लिए बैंकों को भेजे जाएंगे।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी बृजेन्द्र पांडे ने बताया कि वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत गैर वाहन मद में होटल-मोटल, फास्टफूड सेन्टर, वर्कशाॅप आदि हेतु 33 प्रतिशत अनुदान पर 40 लाख की सीमा तक तथा वाहन मद में व्यावसायिक वाहन खरीद के लिए 25 प्रतिशत अनुदान पर ऋण स्वीकृत किया जाता है। दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होम स्टे विकास योजना के तहत 33 प्रतिशत तथा आपदाग्रस्त पर्यटन आवासीय अनुदान योजना के तहत 50 प्रतिशत अनुदान पर ऋण स्वीकृत किया जाता है।
वाहन मद में जिन लाभार्थियों का समिति के माध्यम से चयन किया गया, उनमें प्रदीप सिंह, मोहन सिंह, देवेन्द्र सिंह, हरेन्द्र सिंह, जवाल बक्स, अनूप प्रसाद पन्त, नवीन डिमरी, देवी दत्त, लक्ष्मण सिंह व प्रद्युमन सिंह शामिल है। जबकि गैर वाहन मद में गंगा देवी, धीरज कुमार, ओम प्रकाश डोभाल, प्रभाकर उनियाल, शिवाॅचल सेमवाल, चन्द्र सिंह, चन्दन सिंह, गबर सिंह, अतुल व दीक्षा सती का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया। दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होम स्टे विकास योजना के तहत विनोद सिंह, संयज सिंह, बल्लभ सिंह, रमेश सिंह, ममता देवी, मान सिंह, पंकज थपलियाल, वीरेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र कुमार, हेम चन्द्र मिश्रा, भरत सिंह तथा महावीर सिंह का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया।
जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक में अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, जीएम डीआईसी डा0 एमएस सजवाण, एलडीएम जीएस रावत, जिला पर्यटन विकास अधिकारी बृजेन्द्र पाडेय, टीटीओ अमन आदि उपस्थित थे।