डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। रानीपोखरी पुलिस ने नाबालिको वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाया। जिसमें थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौैरान स्कूल की छुट्टी के समय कुल 12 नाबालिक वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की हुई। थाना पुलिस के अनुसार कुल 12 वाहन सीज किये गये हैं, इनमें (आठ स्कूटी और चार मोटरसाइकिल) शामिल हैं। सीज व बिना हेलमेट में 02 चालान काेर्ट के कुल 14 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गयी। थानाध्यक्ष विकेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को थाना क्षेत्र में नाबालिक वाहन चालकों, मॉडिफाईड साइलेन्सर लगे वाहन चालकों, सडकों पर रेश ड्राईविंग, स्टंट आदि करने वालों के विरुद्ध चालानी/ सीज कार्यवाही के अनुपालन में थाने से चैकिंग टीम बनाकर अलग-अलग स्थानों पर संघनता से चैकिंग अभियान चलाकर चालानी कार्रवाई की गई। चैकिंग में दून भवानी इण्टरनेशनल स्कूल रानीपोखरी में पढने वाले कुल 12 नाबालिगों को वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। नाबालिग वाहन चालकों के अभिभावकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत 25-25 हजार रुपये के चालान जारी किए गए। इसके अलावा नाबालिगों के अभिभावकों को थाने में बुलाकर उनकी एवं बच्चों की काउन्सलिंग करायी गयी। जिसके बाद नाबालिको को उनके अभिभावकों के सुपुर्द किया गया एवं पकडे गये, सभी वाहनों को सीज कर थाने में खड़ा किया गया। थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा सभी अभिभावकों से अपील की गयी, कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें एवं यातायात नियमों का पालन करें। इस प्रकार की लापरवाही से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। तथा स्थानीय/बाहरी व्यक्तियों को क्षेत्र में बढती हुई दुर्घटना के दृष्टिगत शराब पीकर वाहन न चलाने व वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बैल्ट पहनने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु अवगत कराया गया।