हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
बुधवार की देर Cbse मूसलाधार बारिश से थराली नगर क्षेत्र के अलावा आसपास के क्षेत्रों में हुएं नुकसान का जायजा लेते हुए विधानसभा थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने प्रशासन को प्रभावितों को हरसंभव सहायता मुहैया करवाने, ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा विधायक ने मौसम विभाग की 10 एवं 11 अप्रैल की चेतावनी के मध्य नजर रखते हुए अलर्ट मोड़ पर रहने की हिदायत दी।
बुधवार की देर सायं अचानक थराली नगर पंचायत क्षेत्र में भारी बारिश के कारण रामलीला मैदान के पास स्थित बरसाती सिपाही गदेरे के अचानक उफान पर आने के कारण एक स्कार्पियो एवं एक अल्ट्रो कार दब गई, यहां पर खड़े अन्य वाहनों को भी क्षति पहुंची हैं। इसके अलावा थराली -देवाल-वांण राजमार्ग भी इस स्थान पर यातायात के लिए बंद हो गया,जिसे लोनिवि थराली ने देरा रात को यातायात के लिए खोल लिया था।भारी बारिश के कारण ग्वालदम-सिमली राष्ट्रीय राजमार्ग भी नासिर बाजार में यातायात के लिए बंद हो गया था जिसे बीआरओ के द्वारा देर रात यातायात के लिए खो दिया था। बारिश का पानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के मुख्य भवन में भी जा घुसा जिससे चिकित्सालय के ग्राउंड फ्लोर में रखी सामग्रियों को खासी क्षति पहुंची हैं। इसके अलावा थराली बाजार क्षेत्र के कई दुकानों एवं आवासीय मकानों में मलुवा एवं पानी घुस गया जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। थराली व देवाल के कई ग्रामीण इलाकों में तेज हवाओं, बारिश के साथ ही भारी ओलावृष्टि हुई हैं जिससे ग्रामीणों की गेहूं,जो,मसूर के अलावा फलों को काफी अधिक नुकसान पहुंचा हैं, जिससे किसानों में काफी अधिक हताशा एवं निराशा व्याप्त हो गई हैं।
——–
भारी बारिश के कारण व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक परिसंपत्तियों को काफी अधिक नुकसान होने की सूचना पर गुरुवार को थराली विधायक भूपालराम टम्टा ने
नगर पंचायत थराली की अध्यक्ष सुनीता रावत, तहसीलदार अक्षय पंकज के अलावा राजस्व विभाग की टीम के साथ देवल-थराली मार्ग स्थित सिपाही गदेरे, दुकानों,आवसीय मकानों, सीएचसी, नासिर बाजार,लोल्टी,तुगेश्वर,देवराड़ा आदि आपदा प्रभावित क्षेत्र दौरा कर आपदा से हुए नुकसान जायजा लिया। विधायक ने तहसील प्रशासन को आपदा के कारण हुएं नुकसान का गंभीरता से आंकलन करते हुए पीड़ितों को हरसंभव सहायता पहुंचाने के निर्देश देते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में शासन, प्रशासन पूरी तरह से प्रभावितों के साथ हैं,और प्रभावितों को हरसंभव सहायता दी जाएगी। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, सीएम ने जिला प्रशासन को अलर्ट मोड़ में रहने के निर्देश दिए हैं। विधायक ने मौसम विभाग की 10 अप्रैल और 11 अप्रैल को भी कही,कही भारी से भारी बारिश की चेतावनी पर स्थानीय लोगो,स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन से अलर्ट रहने की अपील की हैं। विधायक के निरीक्षण के दौरान राजस्व उपनिरीक्षक मनीष रावत, निवर्तमान जिपंस देवी जोशी,कुलसारी के मंडल अध्यक्ष गिरीश चमोला, थराली के पूर्व मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी,नंदू बहुगुणा, राकेश भारद्वाज,जय सिंह बिष्ट, तेजपाल गुसाईं, सुरेंद्र रावत आदि साथ चल रहे थे।