हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। भारत मौसम विभाग का 10 एवं 11 अप्रैल का अंदाजा पिंडर घाटी क्षेत्र में सटीक बैठा रहा हैं। गुरूवार को देवाल विकास खंड के लौहाजंग क्षेत्र में देर सायं करीब 5 बजें तेज बारिश के साथ भारी मात्रा में ओलावृष्टि हुई जिससे इस क्षेत्र में फसलों एवं फलों के पेड़ों को भारी नुकसान पहुंचा है। समाचार लिखे जाने तक रूक रूक कर अलग,अलग क्षेत्रों बारिश एवं ओलावृष्टि जारी है। पिछले दिनों से शाम के समय हो रही बारिश के कारण अचानक क्षेत्र में ठंड भी बढ़ गई हैं।
गुरूवार की देर सायं करीब 4 बजें से पूरे क्षेत्र में बारिश शुरू हुई इसके साथ ही बादलों की तेज गर्जना के साथ लोहाजंग क्षेत्र में ओलावृष्टि शुरू हो गई लोहाजंग क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह दानू ने बताया कि कुलिग के दिदीना गांव में भारी मात्रा में ओलावृष्टि हुई जिससे गेहूं,जौ आदि खरीफ की फसलों के साथ ही आलू,राजमा सहित अन्य फसलों को भारी क्षति पहुंची हैं, इसके अलावा फलों के पेड- पौधों को भी भारी नुकसान हुआ हैं, ओलावृष्टि इस कदर हुई कि पूरे क्षेत्र में ओलो की मोटी चादर बिछ गई हैं। मौसम विभाग के द्वारा जारी अनुमान पिंडर घाटी क्षेत्र में सटीक बैठ रहा है लगभग पूरी घाटी में ही आज बादलों की तेज गर्जना के साथ मोटी बारिश हुई। समाचार लिखे जाने तक पूरी घाटी में आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और कई क्षेत्रों में रूक-रूक कर बारिश जारी है। इसके अलावा ठंड भी काफी अधिक बढ़ गई हैं।