थराली से हरेंद्र बिष्ट।
थराली-देवाल-मंदोली एवं ग्वालदम-नंदकेशरी मोटर सड़कों के बंद होने के कारण थराली से आधे से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों के साथ संपूर्ण विकासखंड देवाल ब्लाक का यातायात संपर्क जिला मुख्यालय सहित अन्य भागों से कटा हुआ है। दोनों सड़कों पर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में लगातार मलवा गिरने के कारण लोनिवि के सड़कों के खोलने के प्रयास अब तक विफल हो रहें हैं।
रविवार की दोपहर 11 बजे अचानक किमी 4 में बनरढ़ोन के पास भारी मात्रा में मवला, बोल्डरों के आने के बाद सड़क वाहनों के आवागमन के लिए पूरी तरह से बंद हो गई हैं। लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता सतवीर सिंह यादव ने बताया कि पहाड़ी से लगातार मलवा,पत्थरों एवं बोल्डरों के साथ ही भूस्खलन वाली पहाड़ी पर खड़े चीड़ के पेड़ों के कारण सड़क खोलने में व्यवधान आ रहा हैं। विभाग सड़क को खोलने के प्रयास में जुट हुआ हैं। उधर ग्वालदम-नंदकेशरी मोटर सड़क पिछले 6 दिनों से यातायात के लिए बंद पड़ा हुआ हैं।
यहां पर किमी 3 में लगातार पत्थरों एवं बड़े-बड़े बोल्डरों के गिरने के बाद लोनिवि थराली के तमाम प्रयासों के बाद भी सड़क नही खुल पा रही हैं। लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता सतवीर सिंह यादव ने बताया कि गत दिवस हुई भारी बारिश के कारण यह सड़क किमी 8 में भी यातायात के लिए बंद पड़ी हुई हैं। यहां पर भी भारी मात्रा में मलवा आ गया है। दोनों सड़कों के बंद होने के कारण देवाल ब्लाक के साथ ही थराली ब्लाक के कई गांवों का सीधा यातायात संपर्क देश के अन्य भागों से कटा हुआ हैं। जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।