थराली से हरेंद्र बिष्ट। आखिरकार पांचवें दिन ग्वालदम-थराली-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खुल गया हैं। जिससे पिंडर घाटी के साथ ही कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले के नागरिकों ने राहत की सांस ली हैं।
पिछले दिनों बृहस्पति को मूसलाधार बारिश के कारण पिंडर घाटी की लाइफ लाइन ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग थराली से लेकर सिमली तक एक दर्जन से अधिक स्थानों पर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।थराली-नारायबगड़ के बीच देवाल तिराहा, सिमलसैण, पेट्रोल के पास,हरमनी आदि स्थानों पर मोटर सड़क को बीआरओ के द्वारा नारायणबगड़ तक खोल दिया था।
जिससे पिंडर घाटी का अंदरुनी यातायात बहाल हो गया था। लेकिन सड़क के नारायणबगड़ से आगे आमसौड़ में अवरूद्ध होने के कारण जिला मुख्यालय गोपेश्वर, राजधानी देहरादून सहित गढ़वाल के अन्य भागों से कटा हुआ था। बीआरओ के द्वारा सोमवार की देर रात एवं मंगलवार को कड़ी मेहनत के बाद दोपहर के समय सड़क को छोटे वाहनों के संचालन के लिए खोल लिया गया हैं।देर सांय तक सड़क को बड़े वाहनों के लिए भी खुलने की संभावना व्यक्त की जा रही हैं










