हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। विधानसभा क्षेत्र थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा चौथे दिन भी ग्राउंड जीरो पर बने हुए हैं। उन्होंने सरकारी राहत के बाद तमाम संस्थाओं के द्वारा राहत में हाथ बढ़ाने पर संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।
मंगलवार को तहसील कार्यालय में गुरू रामराय विश्वविद्यालय देहरादून द्वारा लाए गए राहत किटों का वितरण करते हुए कहा कि आपदा के पहले दिन ही जिस तरह प्रशासन ने पीड़ितों को राहत पहुंचाने का कार्य किया वह बेहद सराहनीय है। और अब आरएसएस, रेडक्रॉस जैसी संस्थाएं राहत के कार्य में जिस तरह से हाथ बटा रही हैं उससे निश्चित ही पीड़ितों को काफी लाभ मिलेगा।
——-
थराली।
जड़ी-बूटी सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री बलवीर घुनियाल ने थराली एवं चेपड़ो में आपदा का निरीक्षण करते हुए घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पीड़ितों को ढांढस बंधाया।
दर्जाधारी राज्य मंत्री घुनियाल ने कहा कि जिस तरह से थराली ब्लाक के विभिन्न क्षेत्रों में आपदा का कहर बरपा वह वास्तव में आम जनमानस को झकझोर कर रख दिया। किंतु जिस तरह से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली उत्तरकाशी की तर्ज पर थराली को विशेष राहत पैकेज देने की घोषणा की हैं, उससे पीड़ितों को भारी लाभ पहुंचेगा। उन्होंने विशेष राहत पैकेज की घोषणा पर केंद्र एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है।