रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट/थराली। लोकसभा चुनावों में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे अपने आसपास के मतदाताओं को हरहाल में मतदान करने के लिए जागरूक करने की अपील की गई। उच्च शिक्षा देहरादून के संयुक्त निदेशक प्रोफेसर एनएस उनियाल ने देहरादून से तलवाड़ी कालेज के प्राध्यापकों, शैक्षणिक कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं की वर्चुअल बैठक लेते हुए कहा कि चुनावों में प्रत्येक मतदाता को अपना मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने छात्र छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि जो भी छात्र छात्राएं मतदाता बन चुके हैं वे अपने मताधिकार का प्रयोग तो करेंगे ही साथ ही अपने आसपास के मतदाताओं को भी मतदेय स्थल पर पहुंच कर मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। उनियाल ने आगामी 10 अप्रैल को इस संबंध में प्रस्तावित जागरूकता कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए इस अभियान को भव्य रूप से आयोजित करने के निर्देश कालेज प्रशासन को दिए,इस बैठक में प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह, ईएलसी प्रभारी डॉ. ललित जोशी, एनएसएस प्रभारी डॉ.रजनीश कुमार, रोवर्स प्रभारी डॉ. नीतू पाण्डे, मनोज कुमार, सुनील कुमार, डॉ. संतोष पंत डॉ. निशा ढौंडियाल डॉ.सुनील कुमार डॉ. सुनीता भंडारी सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।