लक्ष्मण सिंह नेगी की रिपोर्ट
जोशीमठ(उरगम घाटी): पंच केदार कल्पेश्वर क्षेत्र में 25 गौरा देवी पर्यावरण एवं प्रकृति पर्यटन विकास मेला 2022 के आयोजन के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान जी महिला मंगल दल युवक मंगल दल के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया ।बैठक की अध्यक्षता प्रधान संघ के अध्यक्ष जोशीमठ अनूप नेगी एवं वन पंचायत सरपंच भगवती प्रसाद सेमवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए भगवती प्रसाद सेमवाल ने कहा क्षेत्र के विकास के लिए मेलों का बड़ा महत्व है।
उन्होंने कहा कि कल्प क्षेत्र विकास आंदोलन के माध्यम से क्षेत्र में विकास के कई नये आयाम शुरू हुए मेले में सांस्कृतिक दलों एवं विद्यालयों के कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों को स्थान देने की बात भी सामने आई इस अवसर पर जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी ने मेले की रूपरेखा सबके सामने रखी जिसमें 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के दिन विद्यालयों एवं सांस्कृतिक दलों के कार्यक्रम की प्रस्तुतियों की जाएगी विकास विभागों की प्रदर्शनीयाँ लगाई जाएगी क्षेत्रीय विद्यालयों के अलावा बाल क्लबों की कार्यक्रमों चर्चा हुई 6 जून 2022 को महिला मंगल दलों के प्रतियोगिता त्मक सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे साथी अन्य सांस्कृतिक दलों के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
इस मौके पर उरगम की प्रधान मिंकल देवी ने कहां की समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए कार्यक्रम होनी चाहिए प्रधान संघ के अध्यक्ष अनूप नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2022 की परीक्षा परिणाम के अनुरूप हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कक्षाओं में प्रथम श्रेणी में पास होने वाले छात्र छात्राओं को एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर नशा मुक्ति के नाटक की प्रस्तुतियों की जानी चाहिए क्षेत्र में साहित्य कला एवं सांस्कृतिक पर्यावरण क्षेत्र में काम करने वालों को सम्मानित किया जाना चाहिए।
मेला कमेटी उरगम के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि परंपरागत लोक गीतों के संरक्षण के लिए बच्चों एवं महिलाओं के कार्यक्रमों में परंपरागत गीत का लय एवं ताल को महत्व दिया जाना चाहिए। पंच बद्री ध्यान बद्री के पुजारी प्रकाश चंद डिमरी ने कहा कि पर्यावरण मेले से पंच केदार क्षेत्र एवं पंच बद्री क्षेत्र उरगम घाटी को एक बड़ी पहचान मिली है इस मेले को एक बड़ा व्यापक रूप दिए जाने की आवश्यकता है समाजसेवी अवतार पंवार ने कहा कि कृषि एवं उद्यान विभागों के प्रदर्शनी अवश्य लगनी चाहिए काश्तकारों का इसका व्यापक लाभ मिलता है इस अवसर पर के संचालन के लिए एक को टीम गठन की भी चर्चा हुई इस कोर माननीय प्रमुख क्षेत्र पंचायत जोशीमठ माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष जिला पंचायत चमोली टीम में ग्राम पंचायत की प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य महिला मंगल दल स्वयं सहायता समूह ग्राम संगठन के लोग सम्मिलित किए जाएंगे।
इस अवसर पर देवग्राम के प्रधान देवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मेले में स्वच्छ भारत अभियान नशा मुक्ति अभियान बालिका शिक्षा युवाओं का देश के प्रति योगदान के संबंध में चर्चा हुई पर्यावरण संरक्षण और लोकजीवन पर भी चर्चा की गई मेले में 2022 के गौरा देवी सम्मान के लिए लोगों से आवेदन पत्र मांगने एवं सम्मान करने वाले व्यक्तियों की पहचानते कर सूची तैयार करने पर भी चर्चा पर चर्चा की गई अंतिम निर्णय मेला समिति के द्वारा लिया जाएगा।
मेला समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि मेले के उद्घाटन के लिए माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड माननीय पर्यटन मंत्री उत्तराखंड गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय विधायक बद्रीनाथ पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी एवं जिला अध्यक्ष जिला पंचायत रजनी भंडारी जिलाधिकारी चमोली मुख्य विकास अधिकारी चमोली के अलावा विशिष्ट समाजसेवी पत्रकार पर्यावरण क्षेत्र में कार्य करने वालों को इस मेले के विशिष्ट एवं मुख्य अतिथि के लिए आमंत्रण पत्र प्रेषित करने का संकल्प पारित किया गया। बैठक में प्रधान ग्राम पंचायत भरकी मंजू देवी उपप्रधान आरती देवी, महिला मंडल अध्यक्षा भरकी गोविंदी देवी, महिला मंडल अध्यक्षा उरगम सरस्वती देवी, और कनिष्ठ प्रमुख कांति देवी कल्पेश्वर कला मंच के चंद्रशेखर पूर्व प्रधान हीरा सिंह चौहान फुल नारायण फ्रेंड्स ग्रुप के संयोजक उजागर सिंह युवक मंडल अध्यक्ष अभिजीत प्रकाश कुंवर सिंह नेगी प्रेम सिंह पवार मीना देवी पूर्व वन पंचायत सरपंच वीरेश्वर नेगी ल्याँरी थैणा की महिला मंगल अध्यक्ष गोदावरी देवी पूर्व अध्यक्ष पुष्पा देवी महावीर सिंह पँवार नंदी देवी,सलना अध्यक्ष महिला मंगल अनीता पँवार, मीना देवी मनोहर सिंह युवक मंगल दल अध्यक्ष भेंटा प्रेम सिंह पंवार सहित 45 से अधिक लोग बैठक में उपस्थित थे।