प्रकाश कपरूवाण।
जोशीमठ,28 मई।
सीमान्त नगर जोशीमठ मे स्थापित राजीव गांधी अभिनव आवाशीय विद्यालय के विलय के सरकारी फरमान के बाद अब मामला तूल पकड़ने लगा है।अभिभावकों संग स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने आपात बैठकबुलाकर आगे की आंदोलनात्मक रणनीति पर चर्चा करते हुए विलय के विरोध मे जन आंदोलन व छात्र-छात्राओं के साथ क्रमिक अनशन शुरू करने का फैसला लिया गया।
वर्ष 2015 मे स्थापित अभिनव विद्यालय को सात वर्षों के बाद बन्द किये जाने के आदेश के बाद अभिभावकों मे खासा रोष है। बन्द किए जाने के आदेश के बाद शनिवार को जहाँ छात्र-छात्राओं ने तहसील परिसर मे ही पठन पाठन शुरू किया वहीं अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए स्पष्ट किया है कि यदि विलय के आदेश को तुरंत निरस्त नहीं किया गया तो सोमवार को विशाल प्रदर्शन के बाद समस्त अभिभावक अपने पाल्यों के साथ क्रमिक अनशन भी शुरू करेंगें।
ज्ञापन मे कहा गया है कि यदि एक सप्ताह के अन्दर विलय का आदेश निरस्त नहीं हुए तो बद्रीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग पर चक्का जाम किया जाएगा।
ज्ञापन पर अभिभावक संघ की अध्यक्ष संगीता देवी,पूर्व अध्यक्ष बख्तावर सिंह रावत,नगर पालिका जोशीमठ के अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार,ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार,क्षेत्र पंचायत संगठन के अध्यक्ष दीपक रावत,के अलावा रेखा सकलानी,बीना देवी,रघुवीर सिंह सहित सभी अभिभावकों के हस्ताक्षर हैं।











