कमल बिष्ट।कोटद्वार। पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में 75वां स्वाधीनता दिवस तिरंगा यात्रा के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य हीरा सिंह तोमर द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष और प्राणों का बलिदान करने वाले अमर सेनानियों का भावपूर्ण स्मरण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। हिन्दी के प्रवक्ता सतीश चंद्र शाह ने विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड के महानिदेशक बंशीधर तिवारी का विद्यालयों के नाम स्वाधीनता दिवस संदेश पढ़कर सुनाया।
कार्यक्रम का संचालन करते विद्यालय के गणित प्रवक्ता तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के गढ़वाल मंडल समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरा होने की खुशी में “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाया जा रहा है। जो 13 अगस्त से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर तक चलता रहेगा। कार्यक्रम समन्वय के नेतृत्व में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने हाथों में तिरंगा लेकर तथा देशभक्ति के नारों का उदघोष करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली। इस अवसर पर विद्यालय में सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करने वाले सहायक लिपिक मनवर सिंह चौहान को अंग वस्त्र व स्मृति चि
न्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। ओएनजीसी के यूथ फाॅर सेवा सामाजिक संगठन की ओर से ऑनलाइन नवोदित वर्चुअल प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों कु. अनुष्का, प्रियंका, दीपिका राणा,साक्षी नेगी,ईशा, वर्षा, मोहित, आकाश, रौनक, रोहित, गौरव, प्रियांशु, आयुष, सुदर्शन, मीत चौहान, रोबिन रमोला, शिवम, अरुण और सौरव बडोनी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।












