रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
विश्व प्रसिद्ध धाम बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने की तैयारियां आज से हुई शुरू।
आपको बता दें कि आज भगवान की शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ में परम्परा, मंत्रोचारण, पूजा अर्चना के साथ केदार बाबा की चल विग्रह डोली, आर्मी के बैण्ड, स्थानीय बाध्य यंत्रों तथा सैकड़ों भक्तों के जयकारों के बीच केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गई है।
आगामी 06 मई को भगवान केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनों हेतु खोले जा रहे हैं। वहीं आज भगवान की चल विग्रह डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ से अपने पहले पड़ाव विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी रात्रि विश्राम के लिए रवाना हो गई।
भगवान की चल विग्रह डोली विभिन्न पड़ावों से होते हुए 05 मई को रात्रि विश्राम के लिए केदार धाम पहुंचेगी। और 06 मई को प्रातः 6.25 बजे भगवान केदारनाथ मन्दिर के कपाट विधि विधान, पूजा अर्चना के साथ 6 महीनों के लिए खोल दिये जायेंगे।
इस अवसर पर मुख्य पुजारी रावल, वेदपाठी, तीर्थ पुरोहित, केदारनाथ विधायक, बद्री.केदार मन्दिर समिति के अध्यक्ष, अधिकारी, एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
वाइट .. भीमशकर लिंग, पुजारी
वाइट ..शैलारानी रावत, विधायक केदारनाथ
वाइट संजय दरमोडा, समाज सेवी












