रुद्रप्रयाग। आगामी विधानसभा चुनाव की वजह से 3 वर्षों से एक जगह पर जमे हुए या अपने गृह जनपद में 3 वर्षों से अधिक समय से जमे हुए अधिकारियों/कर्मचारियों के अनिवार्य रूप से स्थानांतरण करने के आदेश चुनाव आयोग ने प्रत्येक विभाग को दिए। लगभग सभी विभागों ने कार्यवाही की, परंतु कुछ विभाग जिनमें प्रमुख खाद्य आपूर्ति विभाग है, जिसके कान पर जूं भी नहीं रेंगी है।
आपूर्ति विभाग अपने जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों के स्थानांतरण नहीं कर रहा है। केवल खानापूर्ति के लिए एक दो अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिए। आज आबकारी विभाग ने अपने आबकारी इंस्पेक्टरों के भी ट्रांसफर कर दिये, परंतु खाद्य विभाग में 7-8 साल से एक ही स्थान पर जमे खाद्य पूर्ति इंस्पेक्टरों के स्थानांतरण नही किए गए।
इससे इस चुनाव के निष्पक्ष होने पर प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है। क्या खाद्य आपूर्ति विभाग चुनाव आयोग से भी बड़ा है या खाद्य विभाग में बैठे उच्चाधिकारियों को सरकार का चुनाव आयोग के एक्शन का भी भय नहीं है।