थराली से हरेंद्र बिष्ट।
नंदा सिद्धपीठ देवराड़ा के पास स्थित ऐतिहासिक दक्षिण कालिका के मंदिर में व्यापार संघ तुगेश्वर-लोल्टी एवं तुंगेश्वर ग्राम पंचायत के द्वारा लाई गई काली की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा कर उसे मंदिर में विधिवत स्थापित किया गया।
भादों सप्तमी के पर्व पर जब वेदनी बुग्याल में लोकजात यात्रा 2021 की विधिवत पूजा अर्चना के साथ ही नंदा की कैलाश को विदाई की जा रही थी ठीक उसी दौरान यहां नंदा सिद्धपीठ देवराड़ा जिसे नंदा का मामा को भी माना जाता हैं,और भादों मास से पूरे 6 माह तक नंदा का उत्सव डोला यही पर प्रवास करता हैं।इसी के पास तुंगेश्वर में सदियों से अपार आस्था का केंद्र बने हुए दक्षिण कालिका के मंदिर में व्यापार संघ लोल्टी-तुगेश्वर एवं ग्राम पंचायत तुगेश्वर के ग्रामीण के द्वारा काली की एक मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की गई।इस मौके पर मंदिर के पुजारी पंडित पारेश्वर देवराड़ी, मोहन देवराड़ी,संजय देवराड़ी, अनिल देवराड़ी, गिरीश देवराड़ी आदि के द्वारा मंत्रो के उच्चारण के बीच मूर्ति को पूरे विधि-विधान के साथ मंदिर में स्थापित किया गया।

इस अवसर पर कई लोगों पर नंदा भगवती,काली सहित तमाम अन्य देवी देवता भी अवतारित हुए। जिन्होंने नाचते हुए श्रद्वालुओं को आशीर्वाद दिया।इस मौके पर भवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया।इस मौके पर थराली की ब्लाक प्रमुख कविता नेगी, व्यापार संघ तुगेश्वर के अध्यक्ष धनराज रावत, जिला पंचायत सदस्य बविता त्रिकोटी,थराली भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी,प्रधान तुगेश्वर बीरी राम,माल बज्वाड़ के जीतेंद्र रावत,क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपा भंडारी,हीरा बल्लभ देवराड़ी,रजपाल रावत,मंगल सिंह बिष्ट,प्रताप सिंह रावत,प्रेम रावत, मनमोहन देवराड़ी,सुजान सिंह बिष्ट,शेखर जोशी,गब्बर सिंह रावत, गुड्डू गुसाईं,पृथ्वी नेगी, जयवीर रावत आदि ने पूजा प्रतिष्ठा में भाग लिया।












