रिपोर्ट -सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग : श्री केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को पेयजल की कोई किल्लत एवं परेशानी न हो इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा अधिशासी अभियंता जल संस्थान को यात्रा मार्ग व केदारनाथ धाम में नियमित रूप से पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
आपको बता दे कि केदारनाथ पैदल मार्ग गौरीकुण्ड से धाम तक सबसे बेहतर सुविधा केवल जल संस्थान द्वारा की गई हैँ,मार्ग मे जगहों-जगहों पर पानी के स्टेण्ड पोस्ट, घोड़े -खच्चारों के लिए चरिया,टेंक बनाये गए हैँ.
वही अधिशासी अभियंता जल-संस्थान संजय सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में श्री केदारनाथ धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों को पेयजल की कोई परेशानी न हो इसके लिए यात्रा मार्ग सहित केदारनाथ धाम में पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है।उन्होंने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि सोनप्रयाग से श्री केदारनाथ धाम तक कुल 62 नग पिल्लर टाईप स्टैंड पोस्ट,07 नग वाटर ए.टी.एम.व 07 नग वाटर हीटर स्थापित किए गए हैं जो वर्तमान में सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं तथा सोनप्रयाग से श्री केदारनाथ धाम तक घोड़े-खच्चरों को पीने के पानी के लिए कुल 41नग पशुचरहियां निर्मित की गई हैं जो वर्तमान में सुचारू ढंग से कार्य कर रहे हैं।इसके अतिरिक्त गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक कुल 4 नग टैंक टाईप स्टैंड पोस्ट तथा रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड तक कुल 60 नग हैंड पंप स्थापित हैं जो सुचारू कार्य कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशों का अनुपालन कराते हुए तीर्थ यात्रियों को पेयजल की कोई परेशानी न हो इसके लिए निरंतर विभागीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा.











