देहरादून। बहुचर्चित ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री किया गया। दूसरे भाजपा शासित राज्यों में इस फिल्म को पहले ही करमुक्त कर दिया गया है।
कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक ट्यूट किया है, जिसमें इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्यूट में कहा है कि मुख्य सचिव को निर्देशित किया गया है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को करमुक्त करने संबंधी प्रक्रिया पूरी करें।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने अपने परिवार तथा अन्य सहयोगियों के साथ कर यह पिक्चर देखी थी।