सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
वर्तमान में देश भर में ड्रग्स जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस वर्ष नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस की थीम ‘शेयर ड्रग फैक्ट्स टू सेव लाइव्स’ है चल रही है।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए *जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस* द्वारा निम्नानुसार कार्यवाही की गई है।कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा जवाड़ी बाईपास पर वाहन चालकों एवं यात्रियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
*थाना अगस्त्यमुनि* पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत यात्रियों व स्थानीय निवासियों को संयुक्त रूप से ड्रग्स के सेवन न करने के विषय में जागरूक किया गया।
इसी प्रकार से चौकी तिलवाड़ा क्षेत्रान्तर्गत भी लोगों को ड्रग्स के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।थाना गुप्तकाशी क्षेत्र में कस्बा गुप्तकाशी में लोगों को नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत जागरूक किया गया।
कस्बा गौरीकुंड में भी नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत स्थानीय व्यापारियों दुकानदारों व लोगों को ड्रग्स के नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए जागरूक किया गया। थाना ऊखीमठ पुलिस द्वारा भीरी एवं बांसवाड़ा में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से जनपद में निवासरत स्कूली बच्चों के लिए भी ड्रग्स जागरूकता से सम्बन्धित प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की जा रही है, जिससे सम्बन्धित पोस्टर चित्रकारी और स्लोगन स्कूली बच्चों द्वारा ऑनलाइन भेजे गए हैं, जिनका मूल्यांकन कर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
सभी बच्चों को अपनी प्रविष्टि जमा करने की आखरी तारीख आज यानि 27 जून की रखी गई है। कल तक परिणाम घोषित किया जाएगा।इसके अतिरिक्त ड्रग्स जागरूकता सप्ताह को बढ़ाते हुए आगामी 10 जुलाई तक ड्रग्स जागरूकता पखवाड़ा के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है।