हम आपको तवाही हुई खेती-फसल की तस्वीरे दिखा रहे है कि कैसे किसानों का भारी नुकसान हुआ है-

आपको बता दे कि बीते 19-20 जून को आई भारी बारिश के कारण रुद्रप्रयाग के भटवाड़ी गाँव के ऊपर से पीएमजीएसवाइ सड़क का मलवा तवाही लेकर आया ओर ग्रामीणों की सिंचित कृषि भूमि के साथ साथ फसलों को भी बर्वाद कर गई। जिससे लोगों के खेत अब मलवे की ढेर मे तवदील हो चूके है।
वही ग्रामीणों का कहना है कि हमने उसी दिन राजस्व उपनिरीक्षक व जिला प्रशासन को सूचित कर दिया था, हालाकि पटवारी गाँव मे आकर पूरे नुकसान का जायजा कर चुके है, मगर अभी तक ग्रामीणों को किसी भी प्रकार से नुकसान की भरपाई की मदद नही मिली है।
गाँव के पूर्व सैनिक तीरथ सिह रावत का आरोप है कि प्रधानमंत्री ग्रमीण सड़क विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा है,क्योकि पीएमजीएसवाई ने सड़क पर कही भी नाली नही बनाई है,जिसकारण सारा पानी सड़क से नीचे एक भीषण नाला बनकर आया ओर पूरे जंगल-नाले के मलवे को खेतो तक पहुँचा गया।
ग्रामीणों ने जिला अधिकारी एंव प्रधानमंत्री सड़क विभाग से शीघ्र गाँव का जमीनी निरीक्षण करके नुकसान का उचित मुआवजा किसानों को देने की माँग उठाई है।
पीड़ित परिवारो का कहना है कि पूरा सड़क का मलवा-पत्थर रेट बजरी से खेत भर चुके है,इस मलवे को हम कहा ले जायेगे,हमारी धान,सोयाबीन,तोर दाल आदि सभी फासले भी तवाह हो चुकी है। यही हमारी आर्थिकी का मुख्य साधन है। प्रशासन शीघ्र नुकसान की फिर से जायजा ले ओर हमे उचित मुवावजा-मदद दे।
ग्रामीणों मे तीरथ सिह रावत,सुरेंद्र सिह जगवाण,मनोज रौतेला,महेंद्र सिह,सुरेंद्र सिह,भरत जगवाण,गुड्डी देवी,दिल्ला देवी,सुदामा रौथाण, बृजमोहन सिह आदि लोग मौजूद रहे।