रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी की गन्ना सोसाइटी के किसान भवन में बैठक हुई सम्पन्न।
किसान सभा को मजबूत करने और सदस्य्ता अभियान को गति देने को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह की अध्यक्षता और जिला सचिव कमरूद्दीन के संचालन में किसान सभा जिला कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।
जिसमे किसान सभा प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाणए प्रदेश महामंत्री गंगाधर नौटियाल व प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव प्रसाद देवली के अलावा सचिव मंडल के साथी राजेन्द्र पुरोहित विशेष रूप से शामिल हुए।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने बताया की बैठक का मुख्य उद्देश्य संघठन को मजबूत करना और किसानों व जनता से जुड़े हुए सवालों को उठाते हुए उन पर आंदोलन करना है। उन्होंने कहा कि जब तक संघठन को प्रत्येक गांव मे गांव कमेटी नही बनती तब तक एक मजबूत संघठन को खड़ा नही कर सकते।
इसके लिए उपस्थित सभी किसान सभा कार्यकर्ताओं ने अपने अपने गांव स्तर पर सदस्य्ता अभियान चलाते हुए सदस्यता करने का कोटा भी लिया और ग्राम कमेटियों का गठन करते हुए 16 मई 2022 को डोईवाला मण्डल का सम्मेलन करने का फैसला लिया गया। ताकि नई कार्यकारिणी का गठन करके संघटन की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाया जा सके।
बैठक को किसान सभा प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सजवाण और प्रदेश महामंत्री गंगाधर नौटियाल ने उपस्थित साथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 28 वे 29 मार्च को सरकार की मजदूर व किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ ड्रेड यूनियन की हड़ताल को देखते हुए किसान सभा ने फैसला लिया है कि किसान सभा के सभी साथी ड्रेड यूनियन द्वारा की जाने वाली हड़ताल का समर्थन करते हुए उसमे प्रतिभाग करेंगे।
बैठक में शिव प्रसाद देवली, ज़ाहिद अंजुम, राजेंद्र पुरोहित और पुरुषोत्तम बडोनी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए संघठन को मजबूत करने पर बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि सैकड़ो आंदोलित किसानों की शहादत के बावजूद लखीमपुर में शहीद हुए किसानों के हत्यारे आशीष मिश्रा को जमानत मिलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
केंद्र सरकार हत्यारों को बचाकर किसानों का दमन करना चाहती है जिसके लिए किसानों को लगातार आंदोलन करने की जरूरत है।
बैठक में पूरण सिंह, जीत सिंह, जगजेत सिंह, करेशन सिंह, सरजीत सिंह, फूल सिंह, मुहम्मद हनीफ, अनूप पाल, बलविंदर सिंह आदि मुख्य रूप से संघठन के साथी उपस्थित हुए ।










