प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय जोशीमठ को पूर्व की भांति संचालित किए जाने की मांग को लेकर तहसील परिसर मे पिछले 67 दिनों से चल रहा धरना स्थगित कर लिया गया है।
अभिनव आवासीय विद्यालय के अभिभावकों व आंदोलन के सहयोगियों की ओर से एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन मे कहा गया है कि गत 10 अगस्त को जोशीमठ भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों के एक प्रतिनिधिमंडल को आपके द्वारा सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया था, जिसके बाद विगत 67 दिनों से चल रहा क्रमिक धरना स्थगित किया जा रहा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि यदि यथाशीघ्र सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई तो पुनःआंदोलन शुरू किया जाएगा।
ज्ञापन पर अभिभावक संघ की अध्यक्ष संगीता देवी, पूर्व अध्यक्ष बख्तावर सिंह रावत, हेमंती देवी, इंद्रेश मैखुरी, अतुल सती, कमल रतूड़ी, शिशुपाल डोबरियाल, सुलोचना देवी, प्रेमा देवी व अरुण कुमार साह आदि के हस्ताक्षर हैं।