उरगम घाटी, जोशीमठ, चमोली। लगातार मुसला धार बारिश के कारण के कारण पैदल रास्ते संपर्क मार्ग अरोसी में टूट गया है। साथ ही निर्माणाधीन मोटर मार्ग के रास्ते में मलबा आने के कारण ग्रामीणों को बड़ी कठिनाई से मुख्य बाजार जाने में दिक्कत हो रही है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना भेंटा भरकी एडीबी खंड पीएमजीएसवाई गोपेश्वर के पास हो रहे सड़क निर्माण पिछले 6 माह से ठेकेदार के द्वारा आधा अधूरा काम छोड़ रखा है। जिससे कि लोगों को आने जाने में कठिनाई हो रही है। अरोसी गांव के पूर्व युवक मंडल अध्यक्ष प्रेम सिंह चौहान का कहना है कि शीघ्र ठेकेदार एवं विभाग काम शुरू नहीं करता है तो सड़क के संबंध में जबरदस्त आंदोलन किया जाएगा। विभाग के कार्यालय पर तालाबंदी की जाएगी।
ग्वाणा अरोसी गांव से हर वर्ष प्रति परिवार ₹50000 की सालाना सब्जी एवं ककड़ी का उत्पादन करते हैं, किंतु रास्ता ठीक नहीं होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। प्रकरण के संबंध में पिछले दिनों उगम घाटी में आए हुए मुख्य सचिव उत्तराखंड को भी ग्रामीणों के द्वारा सड़क जल्दी निर्माण करने की गुहार लगाई गई थी। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। उन्होंने भी आश्वासन दिया था कि सड़क का काम शीघ्र शुरू किया जाएगा पैदल बटिया निर्माणाधीन सड़क में जगह.जगह मलबा आने से भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का काम कछुआ गति से चल रहा है ठेकेदार एवं विभाग की लापरवाही के कारण कल्प गंगा पर निर्माणाधीन पुल का काम शुरू कर दिया गया है किंतु ऊपर से सड़क कटिंग का काम बंद कर दिया गया है ग्रामीणों को आशंका है कि कहीं विभाग और ठेकेदार की मिलीभगत के कारण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का कार्य आधे अधूरे में छोड़ कर ठेकेदार रफू चक्कर हो जाए ग्रामीणों का कहना है कि वे शीघ्र जिलाधिकारी के माध्यम से सड़क निर्माण शुरू करने के लिए गुहार लगाएंगे।