प्रकाश कपरूवाण।
बदरीनाथ,29 मई।
श्री बद्रीनाथ धाम के सिंहद्वार प्रांगण में भगवान विष्णु को समर्पित बंदे विष्णु, श्रीमन्नारायण और देवी दुर्गा को समर्पित जय देवी नंदनी भजन पर नृत्य प्रस्तुत किये। दक्षिण भारत की संस्था कलाकार कर्मागार के माध्यम से बद्रीनाथ धाम पहुंचे कलाकारों की प्रस्तुति ने धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं को भी मंत्र मुग्ध कर दिया।
संस्था के निदेशक के धरणीधर एवं डॉ शरत चंद्रा ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम एवं केदारनाथ धाम में करोड़ो हिन्दू सनातनी आते है ऐसे में भगवान विष्णु के भजनों एवं शिव तांडव जैसे नृत्य कला को लोगों तक पहुंचना ही उनका मकसद है।
संस्था के निदेशक श्री धरणीधर के अनुसार आंध्रप्रदेश,तमिलनाडु,व तेलंगाना के 32 सदस्यीय कलाकारों के दल ने श्री बद्रीनाथ धाम से पूर्व केदारनाथ में भी नृत्योत्सव का भब्य आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा अब तक अष्टादश शक्तिपीठों व द्वादश ज्योतिर्लिंगों के पवित्र धामों मे के साथ ही मलेशिया,वियतनाम,व श्रीलंका सहित अन्य देशों मे भी इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से देश दुनिया मे सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
श्री धरणीधर के अनुसार उनकी संस्था प्रति वर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर पशुपतिनाथ-नेपाल मे कार्यक्रमों का आयोजन करती है।











