उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रश्नपत्र लीक मामले में एसटीएफ ने लखनऊ स्थित प्रिंटिंग प्रेस आरएमएस टेक्नो साल्यूशंस लिमिटेड के मालिक राजेश चौहान को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। परीक्षा के प्रश्नपत्र इसी प्रिंटिंग प्रेस में छपे थे। एसटीएफ के अनुसार प्रिंटिंग प्रेस के मालिक ने प्रश्नपत्र लीक करने का सौदा दो करोड़ रुपये में किया था।
एसटीएफ राजेश चौहान को ही भर्ती पेपर लीक का मुख्य सरगना बता रही है लेकिन अभी इस मामले में कई अन्य खुलासे भी होने हैं बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपित धामपुर निवासी केंद्रपाल के माध्यम से चौहान ने प्रश्नपत्र लीक करने का सौदा किया था। पूछताछ में केंद्रपाल ने बताया कि उसे प्रिंटिंग प्रेस के मालिक राजेश चौहान ने प्रश्नपत्र दो करोड़ रुपये में बेचा था। हालांकि अभी पुलिस यह पता भी लगाएगी कि उसने इससे पहले अन्य कितनी परीक्षाओं के पेपर लीक किये हैं।
बताया जा रहा कि प्रिटिंग प्रेस के मालिक राजेश चौहान के पास करोड़ों की संपत्ति है और वह दो कंपनियों आरएमएस टेक्नो साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड और आरएमएस टेक्नोटच साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ का संचालक है। उसका लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में पार्टनरशिप होने के साथ जानकीपुरम में कोठी, पत्नी के नाम पर जानकीपुरम में एक फ्लैट और लखनऊ में दो बीघा जमीन समेत विभिन्न बैंक खातों में 20 लाख रुपये जमा हैं। अब STF चौहान की पूरी कुंडली खंगालने का काम करती है तो विस्फोटक अंदाज में कई अन्य मामलों का खुलासा भी हो सकता है।