थराली से हरेंद्र बिष्ट।
थराली सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के द्वारा एक बार फिर से डॉ जीत राम को पार्टी प्रत्याशी बनाएं जाने पर जहां डॉक्टर ने केंद्रीय एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी का आभार जताया है। वही कांग्रेसियों ने जीत राम को टिकट मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दवा किया कि इस बार इस सीट पर पार्टी प्रत्याशी भारी मतों से विजई होंगे।
शनिवार की देर रात कांग्रेस के द्वारा एक बार फिर से थराली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक डॉ जीत राम पर भरोसा जताते हुए उन्हें पार्टी का उम्मीदवार बनाया हैं। पार्टी उम्मीदवार घोषित होने के बाद डॉ जीत राम ने पार्टी हाईकमान के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावतएनेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पार्टी अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित तमाम नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के जुझारू कार्यकर्ताओं के बलबूते सफलता हासिल करने का प्रयास करेंगे। डॉ जीत राम को पुनः पार्टी प्रत्याशी बनाएं जाने पर कांग्रेस के तमाम नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस चुनाव में वें सभी मिल कर पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने के प्रयास करेंगे।
इधर कांग्रेस के टिकट के प्रबल दावेदारों में सुमार पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश त्रिकोटी ने सोशल मीडिया पर निर्दलीय चुनाव लड़ने एवं अपने समर्थकों को संयम बरतने की अपील की है। जिससे माना जा रहा है कि इस सीट पर भाजपा की तरह ही कांग्रेस में बगावत की चिंगारी सलगने लगी है। आने वाले दिनों में सही एवं साफ तस्वीर सामने आ सकेगी कि दोनों राष्ट्रीय पार्टियों में किस सीमा तक बगावत हो सकती है।












