अल्मोड़ा। अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रो इला साह एवं पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के डॉ ललित चन्द्र जोशी द्वारा लिखी गयी कोविड.19 समाज और मीडिया का लोकार्पण विश्वविद्यालय में हुए एक बैठक में कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी एवं विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने किया।
प्रो साह एवं डॉ जोशी द्वारा कोविड.19 समाज और मीडिया विषय पर लिखी गयी यह पुस्तक कोविड.19 को समझने में एक दस्तावेज बनेगी। पुस्तक की लेखक प्रो इला साह ने बताया कि कोविड.19 महामारी ने विश्व को झकझोरा है। हमें उस विकट काल को समझने के लिए यह पुस्तक लाभदायी होगी। डॉ ललित जोशी ने कहा कि मीडिया ने कोविड.19 की स्थितियों को सामने प्रकट करने में अपनी भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर गोविंद बल्लभ पंत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन एनवायरनमेंट कोसी.कटारमल, अल्मोड़ा के निदेशक प्रो सुनील नौटियाल, वरिष्ठ वैज्ञानिक आईडी भट्ट, प्रो जगत सिंह बिष्ट निदेशक, शोध एवं प्रसार निदेशालय प्रो सुशील कुमार जोशी परीक्षा नियंत्रक, प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट अधिष्ठाता प्रशासन, प्रो इला साह अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो भीमा मनराल संकायाध्यक्ष शिक्षा, प्रो गिरीश चन्द्र साह अधिष्ठाता परीक्षा, प्रो अनिल कुमार यादव संयोजक, ग्रीन ऑडिट, प्रो ज्योति जोशी विभागाध्यक्ष, भूगोल डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट कुलसचिव, डॉ बलवंत कुमार विभागाध्यक्ष, वनस्पति विज्ञान, डॉ ललित जोशी विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी, विपिन जोशी वैयक्तिक सहायक एवं गोविंद मेर उपस्थित रहे।