विनोद कुमार क्राइम ब्यूरो कालसी
चकराता विधानसभा के कालसी ब्लॉक अंतर्गत ’कालसी जोहड़ी के सभी ग्रामीणों ने आम रास्ते पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर नायब तहसीलदार कालसी को ज्ञापन दिया। जिसमें ग्रामीणों का कहना है की जोहड़ी गाँव के ग्रामीणों का एक पैदल मार्ग कालसी तहसील और राजकीय इंटर कॉलेज कालसी को जाता है, जो कि राजस्व विभाग के नक्शे में 2 मीटर चौड़ाई का दर्शाया गया है, जिस पर कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध निर्माण कर आम रास्ते को बाधित कर बंद किया जा रहा है। जिसको लेकर कालसी जोहड़ी के ग्रामीण आक्रोश में दिखे।
समस्त ग्रामीण कालसी तहसील पहुँच कर उक्त समस्या को उपजिलाधिकारी के अनुपस्थित में नायब तहसीलदार के सम्मुख ज्ञापन के माध्यम से रखा। ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार से आग्रह किया कि उक्त रास्ते की समस्या को संज्ञान में लेते हुऐ उचित कार्यवाही करें। यदि उचित कार्यवाही नहीं होती है तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जायेंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
वहीं नायब तहसीलदार कालसी का कहना है की कालसी जोहड़ी ग्रामीणों ने आम रास्ते पर अवैध कब्जे को लेकर ज्ञापन दिया है जिस पर उचित कार्यवाही के आदेश दिए गये है।