थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विकासखंड देवाल के अंतर्गत सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की एक बार फिर से संभावना बढ़ गई है। इस विद्यालय की स्थापना के लिए नाप भूमि की रजिस्ट्री करने के संबंध में यहां तहसील कार्यालय में थराली के उपजिलाधिकारी रविंद्र जावांठा की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें तय किया गया कि केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए जो ग्रामीण अपनी भूमि दान दे रहे हैं, वे इसी सप्ताह से तहसील कार्यालय थराली में अपना आवेदन कर सकते हैं।
पिछले चार सालों से सैन्य बाहुल्य गांव सवाड़ में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की सवाड़ गांव के साथ ही देवाल क्षेत्र की जनता मांग करते आ रही है। केवी प्रशासन के कहने पर बकायदा सवाड़ के ग्रामीणों ने बकायदा केवी के पक्के भवनों के निर्माण होने तक अस्थाई रूप से इसके संचालन के लिए बकायदा 30 लाख रुपए की लागत से टिनशेड़ो का निर्माण भी कर लिया है। किंतु आज तक भी विद्यालय नहीं खुल पाया है। जिससे ग्रामीणों में मायूसी छाने लगी थी कि अचानक से एसडीएम थराली के द्वारा केवी को लेकर रखी गई बैठक के बाद एक बार फिर से देवाल क्षेत्र की जनता में केवी को लेकर आश जग गई है।
आज तहसील कार्यालय थराली में आयोजित बैठक में एसडीएम रविंद्र जावांठा ने कहा कि केवी के नियमों के अनुसार अपनी भूमि को केवी को दान देने वाले ग्रामीणों को अपनी भूमि पहले राज्य सरकार को दान देनी होगी। उसके बाद राज्य सरकार उस भूमि को एकमुश्त केवी के नाम हस्तांतरित कर देगी। जिससे जल्द से जल्द सवाड़ में केवी का संचालन शुरू हो सकें। ग्रामीणों की मांग पर एसडीएम ने कहा कि केवी को भूमि दान देने वाले ग्रामीण भूमि दान के लिए इसी सप्ताह से आवेदन कर सकते हैं। जिससे कि भूमि का दाननामा राज्य सरकार के हक में किया जा सके। इस बैठक में सवाड़ वार्ड की जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला, ग्राम प्रधान कंचना देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीक्षा मेहरा, अमर शहीद सैनिक मेला अध्यक्ष आलम सिंह, उपप्रधान कलम सिंह, धन सिंह धपोला, खिलाफ सिंह खत्री आदि ने विचार व्यक्त किए।