हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
एक ही गांव में एक ही दिन में दो महिलाएं सहित एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत के कारण पूरे चौड़ गांव के साथ ही देवाल ब्लाक में मातम पसरा रहा।पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को अंतिम दर्शन के लिए परिजन मृतकों के पार्थिव शरीर को अपने, अपने घर ले गए हैं। जहां पर परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ हैं। आसपास के नाते रिश्तेदारों के चेहरों पर भी गम साफ झलक रहा हैं।
गुरुवार को विकास खंड देवाल के चौड़ गांव से चार महिला एवं पुरुष सज-धज कर चौड़ गांव से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मौपाटा गांव में एक विवाह समारोह में भाग लेने को पहुंचे थे। शादी की तमाम रस्मों के दौरान ही सांय करीब 3.30 बजें चौड़ गांव के ही 52 वर्षीय नारायण सिंह पुत्र गोविंद सिंह के प्राईवेट वाहन नंबर यूपी 15 बीएफ 9963 ईकोस्पोर्ट वाहन में चौड़ अपने गांव को जाने के लिए बैठ गये थें,तब 3 मृतकों एवं 2 घायलों को पता नही था कि जिस वाहन में वें सवार हो रहें हैं वह वाहन उन्हें चौड़ गांव ना लें जा कर यमलोक एवं अस्पताल पहुंचाने वाला हैं, वाहन में तीन महिलाओं एवं दो पुरुषों के सवार होते हैं मौपाटा के रोल तोक में जहां पर वाहन खड़ा था,सड़क में तीव्र ढालन थी और चालक वाहन में सवार भी नही हो पाया था कि वाहन बिना चालक के ही चलने लगा और धीरे -धीरे वाहन ने स्पीड पकड़ ली और आगे जा कर करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिरतें हुए ऊपर की सड़क से नीचे की सड़क में जा गिरा। दरअसल जहां से वाहन गिरा उसके नीचे कोटेड़ा-मौपाटा सड़क पर बेंड़ था। वाहन के गिरते ही उसमें सवार कुछ लोग पहाड़ी पर छटक गए और कुछ वाहन के साथ ही दूसरी सड़क तक पहुंच गए। माना जा रहा है कि चालक ने ना तों वाहन के टायरों पर पत्थर लगाया था और ना ही गाड़ी को गियर में रखा था, केवल हेड ब्रेक के भरोसे गाड़ी को खड़ा किया गया था।इस दर्दनाक हादसे में बसंती देवी पत्नी मान सिंह एवं मोहनी देवी पत्नी कुंवर सिंह की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हों गई, जबकि एक अन्य घायल भजन सिंह पुत्र बादर सिंह की 108 के जरिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल लेते हुए रस्ते में मौत हो गई। जबकि इस हादसे में चौड़ गांव के ही खिलाप सिंह पुत्र नारायण सिंह एवं कोटेड़ा गांव की कुमारी ज्योति पुत्री गंगा सिंह जख्मी हो गए। एक साथ चौड़ गांव में तीन लोगों की दर्दनाक मौत से पूरा चौड़ गांव ही नही बल्कि पूरे देवाल क्षेत्र की जनता शोक में डूब गई। शुक्रवार को उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग से देवाल पहुंची चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल में मृतकों का पोस्टमार्टम कर सभी शवों को परिजनों को सौंप दिया। उसके बाद परिजन तीनों शवों को अंतिम दर्शन के लिए चौड़ गांव लें कर गए जहां पर शवों को देख परिजनों का रोना बिलखना तेज हो गया,इस दौरान चौड़ के ग्रामीणों के साथ ही अन्य गांवों से आए तमाम नाते-रिश्तेदारों की आंखें भी छलछला उठी। परिजनों के अनुसार तीनों का शनिवार को बोरागाढ़ में पिंडर नदी स्थित पैतृक घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
——-
थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा मेडिकल कॉलेज श्रीनगर पहुंचे जहां पर उन्होंने घायल खिलाप सिंह एवं कुमारी ज्योति का हालचाल जानते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में वें एवं उनकी सरकार घायलों के साथ हैं घायलों के उपचार में हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। विधायक सहित देवाल के ब्लाक प्रमुख तेजपाल रावत, जेष्ठ प्रमुख दीपक गड़िया, देवाल के पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल,सवाड़ वार्ड के जिला पंचायत सदस्य बलवीर राम,हाट कल्याणी की उर्मिला बिष्ट, चौड़ की ग्राम प्रधान मीना देवी, पूर्व जेष्ठ प्रमुख एवं चौड़ के क्षेपंस हरेंद्र कोटेड़ी, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष कमल गड़िया सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को दुःख की इस घड़ी को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।











