थराली से हरेंद्र बिष्ट।
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के तीन पूर्व छात्र-छात्राओं ने राजनीति विज्ञान विषय में यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। तलवाड़ी महाविद्यालय प्रशासन के साथ ही क्षेत्रीय जनता ने प्रशंता व्यक्त करते हुए इसे एक उपलब्धि बताया है।
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के पूर्व राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता डॉ विक्रम सिंह नेगी ने बताया कि नेट की परीक्षा में इस बार महाविद्यालय तलवाड़ी के पूर्व तीन छात्र.छात्राओं ने सफलता हासिल की हैं। उन्होंने बताया कि यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके मयंक उनियाल, जो कि नारायणबगड़ विकासखंड के काडाकोट डुंग्री के निवासी हैं, ने बीए की पढ़ाई तलवाड़ी से पूरी की। एवं वर्तमान में एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर से राजनीति विषय में शोध कर रहे हैं। इसी तरह से नंदन सिंह जो कि देवाल ब्लाक के दूरस्थ गांव बलाण के निवासी हैं, ने भी बीए एवं एमए की पढ़ाई तलवाड़ी से पूरी की एवं इन दिनों देहरादून से बीएड कर रहे हैं। जबकि कु मीनाक्षी जोकि देवाल विकासखंड के ही धरा तल्ला की रहने वाली है ने भी बीए एवं एमए की पढ़ाई तलवाड़ी महाविद्यालय से पूरी की और वर्तमान में महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी से बीएड कर रही हैं।ने नेट क्वालीफाइ किया है।
एक साथ तलवाड़ी महाविद्यालय में उच्च शिक्षा का अध्ययन कर चुके छात्रों की इस उपलब्धि पर देवाल के ब्लाक प्रमुख डॉ दर्शन दानू, तलवाड़ी के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष पिमोलीए तलवाड़ी छात्र संघ के पूर्व छात्र नेता मोहन गिरी आदि ने प्रशंता व्यक्त करते हुए कहा कि तमाम सुविधाओं की कमी के बावजूद भी जिस तरह से तलवाड़ी के पूर्व छात्रों ने नेट जैसी परीक्षा में सफलता हासिल की हैं वह अपने आप में अभूतपूर्व है।









