रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा राज्य स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नाबालिक वाहन चालकों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। नाबालिक छात्र छात्राओं व वाहन चालकों के द्वारा वाहन चलाने से हो रहे सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देशन में प्रदेश स्तर पर प्रचलित अभियान को सफल व सार्थक बनाए जाने के लिए सभी कोतवाली, थाना व चौकी द्वारा टीम गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नाबालिग वाहन चालकों, छात्र छात्रओं का मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालान किए जा रहे हैं। कोतवाल राजेश साह ने बताया की यदि कोई भी 18 वर्ष से काम आयु का बच्चा वाहन चलता हुए पकड़े गया तो उसके अभिभावक को तीन साल की कैद एवं 25 हजार रुपए का जुर्माना हो सकता है।