पौड़ी। जिला मुख्यालय से करीब पचास किलोमीटर दूर राठ महाविद्यालय पैठाणी के पास पश्चिमी नयार नदी में डूबने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जिसमें से एक युवक सेना में था और दो मुंबई में नौकरी करते थे, तीनों इन दिनों छुट्टी लेकर गांव आए हए थे। तीनों युवक ग्वाड खिर्सू के रहने वाले थे और अपने दोस्तों के साथ घूमने गए थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर तीनों शवों को नयार नदी से बाहर निकाला।
बुधवार को हुए इस हादसे से युवकों के गांव ग्वाड खिर्सू में भी मातम छाया हुआ है। पुलिस और राजस्व प्रशासन ने शवों का पंचनामा भर पीएम के लिए पौड़ी भेजा दिया है। बुधवार को करीब ढाई बजे पैठाणी. बनास सड़क और राठ महाविद्यालय के पास ग्वाड.खिर्सू से घूमने गए तीन युवक पश्चिमी नयार नदी में अपने चार अन्य साथियों के साथ नहाने लगे। नहाते समय एक साथी डूबने लगा तो दो युवक उसे बचाने के लिए नयार नदी में कूद गए। जिस स्थान पर युवक कूदे वहां नयार में भंवर था। हादसे में गुरुदेव सिंह, 23 साल पुत्र ठाकुर सिंह, नवीन सिंह 22 साल पुत्र जगमोहन सिंह और प्रदीप सिंह 23 साल पुत्र बलवीर सिंह निवासी ग्वाड खिर्सू की डूबने से मौत हो गई।
थाना पैठाणी के प्रभारी रविन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने तीनों शवों को नयार से निकाला। हादसे की सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे। बताया गया कि गुरुदेव सिंह सेना में था और इन दिनों छुट्टी लेकर गांव आया हुआ था। जबकि नवीन और प्रदीप भी मुम्बई में नौकरी करते थे। क्षेत्र में लगने वाले कठ्ठबद्दी मेले के लिए युवक इन दिनों गांव आए हुए थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनाम भरने के बाद पीएम के लिए पौड़ी भेजा दिया है।