फोटो-चाइल्ड लाइन समन्वय बैठक मे विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी व अन्य ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। चाइल्ड लाइन की समन्वयन बैठक मंे चाइल्ड लाइन से संबधित जानकारियाॅ साझा करते हुए बच्चों मंे नशे की बढती प्रवृति पर भी प्रभावी रोक लगाए जाने की पैरवी की गई।
यहाॅ ब्लाक सभागार मे तहसीलदार चंद्रशेखर बशिष्ठ की अध्यक्षता मे हुई चाइल्ड लाइन की समन्वय बैठक को संबोधित करते हुए चाइल्ड लाइन सब संेटर जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी ने कहा कि चाइल्ड लाइन की निशुल्क फोन सेवा 1098 पर कोई भी ब्यक्ति 0से 18उम्र तक के बच्चो के अधिकारो के संरक्षण किए जाने के लिए संपर्क कर सकता है। इसके लिए चाइल्ड लाइन सेंटर जोशीमठ पूरी मदद करता है। तहसीलदार चंद्रशेखर बशिष्ठ ने कहा कि सरकार द्वारा भी 0से 18वर्ष के बच्चो के लिए कई योजनाएं संचालित है और स्थानीय प्रशासन भी समय-समय पर 18वर्ष के कम उम्र के बच्चो को होटल व अन्य कार्यो मे लगाए जाने की जाॅच करता रहता है। उन्होने कहा कि आगे भी चाइल्ड लाइन संेटर जोशीमठ से संमन्वय स्थापित कर बंचित समुदाय के बच्चो को भी इसका लाभ दिलाया जाऐगा।
बैठक को संबोधित करते हुए सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला ने कहा कि जोशीमठ मे बच्चो मे नशाखोरी की प्रवृति बढ रही है, जिसके कारण नगर के अनेक विद्यालयो के बच्चे भी नशे के इस दलदल मे फॅस रहे है, उन्होने शासन/प्रशासन से नशो के अडडो की पहचान कर कठोर कार्यवाही किए जाने का आग्रह किया है।
बैठक मे खंड शिक्षा अधिकारी आरएम कनियाल, विकास खंड अधिकारी विक्रम लाल शाह,जीजीआईसी की प्रधानाचार्या उर्मिला बहुगुणा,, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी गुडडी डिमरी ,प्रधानाचार्य जीआईसी पांडुकेश्वर रमेश च्रदं, के अलावा चाइल्ड लाइन टीम के सदस्य गडडी देवी, शकुंतला देवी, देवेन्द ्ररावत, हेमा पंवार,रघुबीर चैहान व कलावती शाह आदि अनेक लोग मौजूद थे।
इससे पूर्व चाइल्ड लाइन सब सेेटर जोशीमठ द्वारा शंकरा आदर्श विद्या मंदिर जोशीमठ मे सेमिनार का आयेाजन कर बच्चो को चाइल्ड हेल्प लाइन की विस्तार से जानकारी देते हुए एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमे अब्बल निकले छात्र-छात्राओ को आकर्षक पुरूष्कार दिए गए।