थराली से हरेंद्र बिष्ट।
इस ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुरसोल को मोटर सड़क से जोड़े जाने के लिए लोनिवि थराली के द्वारा प्रारंभिक आंगणन बना कर सरकार को भिजवाने पर ग्रामीणों ने यहां लोनिवि थराली का आभार व्यक्त करते हुए, अधिशासी अभियंता से भेंट कर प्रस्तावित सड़क को तत्काल स्वीकृति प्रदान करने एवं निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की हैं।
पिछले कई सालों से बुरसोल गांव के ग्रामीण गेरूड़ से बुरसोल तक मोटर सड़क के निर्माण की मांग करते आ रहे थें। जिस पर लोनिवि थराली ने गेरूड़ से बुरसोल तक तीन किमी मोटर सड़क का राज्य योजना के तहत प्रारंभिक आंगणन तैयार कर सरकार को भिजवा दिया हैं।
इस संबंध में बुरसोल के ग्राम प्रधान सुंदर लाल के नेतृत्व में ग्रामीणों के एक शिष्ठ मंडल ने बुधवार को लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता सतवीर सिंह यादव से मुलाकात कर प्रारंभिक आंगणन गठित करने पर विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सड़क के निर्माण की स्वीकृति एवं निर्माण में सहयोग करने की अपील की।इस मौके पर ईई यादव ने सड़क स्वीकृति एवं निर्माण में हर संभव सहयोग का ग्रामीणों को आश्वासन दिया।इस अवसर कनिष्ठ अभियंता संतोष पंत के साथ ही बुरसोल के सरपंच भूपाल सिंह, जसपाल सिंह फर्स्वाण,कलम सिंह फर्स्वाण,भरत फर्स्वाण आदि मौजूद थे।