सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आज 30 जून 2021 को पुलिस कार्यालय रूद्रप्रयाग में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग श्री कुंवर सिंह बिष्ट को उनके अधिवर्षता सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावभीनी विदायी दी गयी। पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं द्वारा श्री बिष्ट जी के साथ रहे अपने अनुभवों को साझा किया गया। श्री कुंवर सिंह बिष्ट पुत्र श्री मेहरबान सिंह निवासी ग्राम पालछुन्नी, पोस्ट नारायणबगड़, जनपद चमोली वर्ष 1979 में जनपद पौड़ी गढ़वाल से आरक्षी के पद पर भर्ती हुए थे। अपनी मेहनत एवं कर्तव्यनिष्ठा के दम पर ये 1986 में मुख्य आरक्षी तथा वर्ष 1998 में उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति प्राप्त की गयी। वर्ष 2016 को निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नत हुए।
लगभग 42 वर्ष के अपने सेवा काल में ये अविभाजित उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों यथा मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर,मेरठ, बुलन्दशहर,पौड़ी, देहरादून,टिहरी तथा रुद्रप्रयाग जिले में अपनी ईमानदार सेवायें दी।जिन भी वक्ताओं द्वारा श्री बिष्ट जी के बारे में अपने अनुभव एवं वक्तव्य साझा किये गये लगभग सभी भावुक से हो गये थे।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री आयुष अग्रवाल ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि, किसी भी सेवाकाल में एक न एक दिन सेवानिवृत्त होना होता है,परन्तु इनके द्वारा उनके अब तक के कार्यकाल में भी पूर्ण ऊर्जा के साथ कार्य किया गया है,आज भी ये पूरी तरह से फिट हैं।श्री कुंवर सिंह बिष्ट जी ने अपने सम्बोधन में सम्पूर्ण पुलिस परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा अपने पूर्व के अनुभवों को साझा किया गया। इस अवसर पर उनके तीनों पुत्र व पोते-पोतियां भी उपस्थित रहे।श्री बिष्ट जी द्वारा बताया गया कि उनका बचपन और प्रारंभिक जीवन बड़ी विपत्तियों में बीता हुआ है,उनके द्वारा हमेशा मेहनत को चुना गया जिस कारण वे आज प्रसन्न मन से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
आज की तिथि को उनके दो पुत्र उत्तराखंड पुलिस में तथा एक पुत्र आइटीबीपी में हैं, अर्थात इनके तीनो बेटे अच्छी तरह से सेटल हो चुके हैं। इनके द्वारा बताया गया कि इस विभाग में रहते हुए अपने कर्तव्य निर्वहन के साथ-साथ अपने परिवार और बच्चों की परवरिश पर भी ध्यान दिया जाना आवश्यक है।पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा श्री बिष्ट जी को शॉल ओढ़ाकर, माल्यार्पण कर,पुलिस महानिदेशक, महोदय उत्तराखंड तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र महोदया द्वारा प्रेषित प्रशस्ति पत्र तथा मोमेंटो इत्यादि भेंट किए गए।श्री बिष्ट जी के विदायी समारोह के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग श्री गणेश लाल कोहली,पुलिस उपाधीक्षक,गुप्तकाशी श्री अनिल मनराल, समस्त थाना प्रभारी व पुलिस कार्यालय शाखा प्रभारी व कार्मिक तथा कोतवाली रुद्रप्रयाग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
कोतवाल कुँवर सिह बिष्ट को एक मेहनती व लगनशील अधिकारी के रूप मे हमेशा लोग याद करते रहेगे।इससे पूर्व कोतवाली रुद्रप्रयाग पर भी स्थानीय व्यापारियों तथा स्थानीय निवासियों द्वारा श्री कुंवर सिंह बिष्ट जी से मुलाकात कर उनको पुष्प गुछ,फूल मालाये पहनाकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।